Karwa Chauth 2020: Kamya Punjabi के हाथों पर Shalabh Dang ने लगाई मेंहदी | Boldsky

2020-11-04 68

Kamya is one of the actresses of Punjabi TV who is going to celebrate the first Karva Chauth after her marriage this year. In such a situation, this Karva Chauth of Kamya Punjabi is very special for him. To make this day even more special, Kamya Punjabi's husband Shalabh Dong has also reached her. The proof of this is the pictures of Kamya Punjabi which has been covered on social media.

काम्या पंजाबी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो इस साल अपनी शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं। ऐसे में काम्या पंजाबी का ये करवा चौथ उनके लिए बेहद खास है। इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए काम्या पंजाबी के पति शलभ दांग भी उनके पास जा पहुंचे हैं। इस बात का सबूत काम्या पंजाबी की तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं।

#Kamyapunjabi2020